HomeShare Market10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है ये स्टॉक, ऐलान सुनकर निवेशक...

10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है ये स्टॉक, ऐलान सुनकर निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

Stock Split: सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries Ltd) के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस शानदर रिटर्न देने वाला स्टॉक अब शेयरों का बंटवारा करने जा रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस स्टॉक स्प्लिट के विषय में – 

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है ये स्टॉक, 725 रुपये तक जाएगा भाव, एक्सपर्ट बुलिश

शेयर बाजारों को दी जानकारी में Sigachi Industries Ltd ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का अभी ऐलान नहीं किया है। 

डिफेंस स्टॉक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, कीमत 100 रुपये से कम 

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन? 

सिगाची इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत बाजार बंद होने के समय शुक्रवार को 340.50 रुपये थी। 6 महीने पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 27 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 32 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, Sigachi Industries Ltd का 52 वीक हाई 364 रुपये प्रति शेयर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular