ऐप पर पढ़ें
Auro Impex & Chemicals IPO: मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। शायद यही वजह है कि Auro Impex & Chemicals के IPO आईपीओ को शानदार रिस्पॉस मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दूसरे दिन यह आईपीओ 9.73 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का एक और मौका अभी है।
क्या चल रहा है जीएमपी? (Auro Impex & Chemicals IPO GMP)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कल यानी शनिवार को यह आईपीओ 18 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था। यानी अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 96 रुपये के लेवल पर हो सकती है। जिससे योग्य निवेशकों को पहले दिन ही 23.08 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। इस आईपीओ पर दांव लगाने पहले जान लें कि जीएमपी में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है।
1 पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव
आईपीओ सब्सक्रिप्शन डीटेल्स
Auro Impex & Chemicals IPO के ओपनिंग के दूसरे दिन यानी 12 मई को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉस मिला है। रिटेल कैटगरी में शुक्रवार को 10.20 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 11.46 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 8.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस दिन ओवरआल सब्सक्रिप्शन 9.73 गुना प्राप्त हुआ था। बता दें, पहले दिन इस आईपीओ को 2.50 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।
Auro Impex & Chemicals IPO डीटेल्स
कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के लिए Auro Impex & Chemicals ने 1500 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। बता दें, निवेशकों के पास आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका कल और है।