HomeShare Market1.49 लाख करोड़ रुपये रहा फरवरी में GST कलेक्शन, 12% का आया...

1.49 लाख करोड़ रुपये रहा फरवरी में GST कलेक्शन, 12% का आया उछाल

ऐप पर पढ़ें

ग्रॉस गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) रेवेन्यू कलेक्शन इस साल फरवरी में 149,577 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल फरवरी के मुकाबले जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 12 पर्सेंट ज्यादा है। इसी के साथ मंथली जीएसटी रेवेन्यू लगातार 12 महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बुधवार को यह बात एक बयान में कही है। पिछले साल फरवरी में जीएसटी रेवेन्यू 1,33,026 करोड़ रुपये था।

75,069 करोड़ रुपये रही IGST की हिस्सेदारी
टोटल रेवेन्यू कलेक्शंस में CGST करीब 22,662 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, SGST 34,915 करोड़ रुपये रहा है। टोटल कलेक्शंस में IGST की हिस्सेदारी 75,069 करोड़ रुपये (गुड्स के इंपोर्ट पर 35,689 करोड़ रुपये कलेक्ट किए गए) रही। जबकि सेस करीब 11,931 करोड़ रुपये (गुड्स के इंपोर्ट पर 792 करोड़ रुपये कलेक्ट किए गए) रहा है।  

यह भी पढ़ें- 180 रुपये तक जा सकता है यह बैंक शेयर, अभी 133 रुपये है इसका दाम

GST लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा सेस कलेक्शन
मिनिस्ट्री ने कहा है कि इस साल फरवरी में गुड्स के इंपोर्ट से मिलने वाला रेवेन्यू 6 पर्सेंट ज्यादा रहा। वहीं, डोमेस्टिक ट्रांजैक्शंस (सर्विसेज के इंपोर्ट समेत) से मिलने वाला रेवेन्यू 15 पर्सेंट ज्यादा रहा है। फरवरी 2023 के दौरान 11931 करोड़ रुपये का सेस कलेक्शन हुआ, जो कि जीएसटी लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा है। मिनिस्ट्री ने कहा है कि फरवरी में इंटर स्टेट सेल्स के सेटलमेंट के बाद केंद्र का टोटल रेवेन्यू 62,432 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, स्टेट का टोटल रेवेन्यू 63,969 करोड़ रुपये रहा है। 

यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग संकट से बाहर निकले अडानी! 3 बिलियन डॉलर का किया इंतजाम

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट में सेंट्रल गवर्नमेंट के लिए नेट GST कलेक्शन में 12 पर्सेंट की ग्रोथ का अनुमान लगाया था। 2022-23 में सरकार 8.54 लाख करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) के चेयरमैन विवेक जौहरी ने हाल में कहा था कि जीएसटी कलेक्शन में 1.5 लाख करोड़ रुपये अब न्यू नॉर्मल हो गया है। उन्होंने कहा था कि बोर्ड को पूरी उम्मीद है कि आने वाले साल में यह आंकड़ा पार कर जाएगा। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular