HomeShare Market1 ही दिन में ₹2800 गिर गया यह शेयर, निवेशकों को झटका,...

1 ही दिन में ₹2800 गिर गया यह शेयर, निवेशकों को झटका, मुनाफे में है कंपनी 

ऐप पर पढ़ें

MRF Stock: टायर कंपनी MRF लिमिटेड के शेयरों में आज तगड़ी गिरावट है। कंपनी के शेयर आज दिन के हाई से 2,826.25 रुपये यानी 3.1% लुढ़क गए। कंपनी के शेयर 87659.95 रुपये पर बंद हुए हैं। यह मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस 89937.90 रुपये के मुकाबले लगभग 3% कम है। MRF लिमिटेड के शेयर का इंट्रा डे हाई 89882.45 रुपये है और इंट्रा डे हाई प्राइस 87111.65 रुपये है। हाल ही में कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया था। कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 30 प्रतिशत के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। 

मुनाफे में कंपनी
आपको बता दें कि यह टायर कंपनी मुनाफे में है। हाल ही में कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके मुताबिक, दिसंबर तिमाही में एमआरएफ का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 174.83 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 149.39 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, इस दौरान कंपनी का खर्च बढ़ा है। कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,484.72 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले 4,787.33 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय भी बढ़कर 5,644.55 करोड़ रुपये हो गई, जो सालभर पहले 4,920.13 करोड़ रुपये थी। 

30 रुपये से कम के इन सस्ते शेयरों ने किया कमाल, 6 महीने में निवेशकों के पैसे हो गए डबल

कंपनी का कारोबार क्या है?
आपको बता दें कि एमआरएफ भारतीय मल्टीनेशनल टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। पहले यह मद्रास रबर फैक्ट्री (Madras Rubber Factory) के नाम से जानी जाती थी। यह कंपनी टायर, ट्रेड्स, ट्यूब्स, कन्वेयर बेल्ट्स, पेंट्स, खिलौने बनाने के साथ-साथ स्पोर्ट्स गुड्स और मोटर स्पोर्ट्स के कारोबार में भी है। यह चेन्नई की कंपनी है। इसकी शुरुआत 1940 के दशक में 14,000 रुपये की फंडिंग से रबर बैलून फैक्ट्री के तौर पर हुई थी। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular