ऐप पर पढ़ें
रेप्रो इंडिया (Repro India Share price) के शेयरों में शुक्रवार की सुबह 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। जिसके बाद कंपनी के शेयर 619.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। एनएसई यह आज कंपनी का इंट्रा-डे हाई के साथ-साथ 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी है। बीते एक हफ्ते के दौरान Repro India के शेयरों की कीमतों में 48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आइए जान लेते हैं इसके पीछे की असली वजह है
इनवेस्टर Madhuri Kela ने कंपनी में पिछले दिनों Repro India में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी को ओपन मार्केट के जरिए खरीदा है। Repro India की तरफ शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि माधुरी मधुसुदन केला और ब्रिज किशोर ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 4,75,000 शेयर खरीद लिए। जोकि कंपनी 3.59 प्रतिशत के बराबर है। इस अधिग्रहण के बाद Repro India में इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 6.89 प्रतिशत हो गई है।
5 दिन से अपर सर्किट पर है स्टॉक, फिर से शेयरों का बंटाने की तैयारी
रेप्रो इंडिया के शेयर आज 2.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 601.95 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 52 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली चुकी है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में पर दांव लगाया होगा उसे अबतक होल्ड करने पर 48 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका होगा।