ऐप पर पढ़ें
पिछले एक साल में जिन कंपनियों ने शानदार रिटर्न दिया है उसमें ग्रोविंगटन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India) भी शामिल है। इस स्मॉल कैप कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान 800 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। महज के एक साल में निवेशकों को 1 लाख रुपये को 9 लाख रुपये बना देने वाली कंपनी ने बोनस शेयर का भुगतान कर दिया है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर देने का फैसला हुआ था। कंपनी ने 100 शेयरों में पर 24 बोनस शेयर दिया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च 2023 तय किया गया था। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी का कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 25 मार्च को रहा होगा उन्हें बोनस शेयर का फायदा हुआ होगा।
चर्चित शार्क की कंपनी का आईपीओ ठंडे बस्ते में गया, प्रमोटर्स को अच्छे दिन का इंतजार
आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर 3.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.15 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए। बीते एक महीने में Growington Ventures India के शेयरों का भाव में 27 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को 78 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। Growington Ventures India का 52 वीक हाई 109.83 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 9.44 रुपये प्रति शेयर है।