HomeShare Market1 साल में 75% टूटने के बाद आज इस शेयर को खरीदने...

1 साल में 75% टूटने के बाद आज इस शेयर को खरीदने की मच गई होड़, इस खबर का असर

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock Crash: ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर (Brightcom Group Ltd) के शेयरों में आज तगड़ी खरीदारी हो रही है। कंपनी के शेयरों में लगभग 7 पर्सेंट तक की तेजी रही। ब्राइटकॉम ग्रुप का यह शेयर 26.65 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी ने बीएसई को अपने तिमाही नतीजों को लेकर सूचित किया है। ब्राइटकॉम ग्रुप ने कहा है कि कंपनी के बोर्ड मीटिंग की बैठक 3 फरवरी 2023 को होने वाली है। इसमें दिसंबर तिमाही के नतीजें जारी किए जाएंगे। बता दें कि यह शेयर पिछले एक साल से लगातार गिर रहा है। कंपनी के शेयरों में सालभर में 75 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। 

सालभर में 75% का रिटर्न
2022 से अब तक यह शेयर बिकवाली के दबाव में है। सालभर में इस शेयर ने अपने निवेशकों के 75% का नुकसान कराया है। इस दौरान यह शेयर 108 रुपये से घटकर वर्तमान शेयर प्राइस तक आ गया है। पिछले महीनेभर में यह शेयर 10% तक गिरा है। 6 महीने में यह शेयर 44 पर्सेंट तक  टूट गया है। Brightcom Group Ltd  साल 2021 में लगभग 2,500% का भारी भरकम रिटर्न दिया था। वहीं, साल 2022 में भारत के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक रही थी। 

 वित्त मंत्री का एक ऐलान और टूट गए ये शेयर, निवेशकों में स्टॉक्स बेचने की मची होड़

कब से गिर रहा शेयर?
बता दें कि शेयरों में यह बिकवाली तब शुरू हुई जब बाजार रेगुलेटरी ने चिंता जताई कि कंपनी के कुछ खुलासे और वित्तीय लेनदेन निवेशकों के लिए “नुकसानदायक” रहे हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने पिछले साल ब्राइटकॉम के वित्तीयों का फोरेंसिक ऑडिट करने के लिए डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी को नियुक्त किया था। लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस इंडिया के पार्टनर हरीश कुमार ने कहा, “सेबी को तेजी से आगे बढ़ने और अपने जांच सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular