HomeShare Market1 साल में 67% का रिटर्न, अब दिग्गज निवेशक ने कंपनी में...

1 साल में 67% का रिटर्न, अब दिग्गज निवेशक ने कंपनी में लगाया पैसा 

दिवाली का त्योहार अब नजदीक है। ऐसे में बड़ी संख्या में निवेशक शुभ मुहूर्त पर पैसा लगाते हैं। लेकिन जिस हिसाब मार्केट का प्रदर्शन इस साल रहा है ऐसे में किसी भी कंपनी पर दांव लगाना खतरे खाली नहीं दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि छोटे निवेशक इस समय बड़े निवेशकों को इंवेस्टमेंट के हिसाब से फैसले ले रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं निवेशकों में से एक हैं तो आपके लिए बड़ी अपडेट आई है। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) ने एक्स प्रो इंडिया लिमिटेड (Xpro India) पर दांव खेला है। आइए विस्तार से जानते हैं इस पूरे निवेश के विषय में – 

Xpro India के जुलाई से सितंबर 2022 तक के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी के 7,79,350 आशीष कचौलिया के पास हैं। यानी उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 4.4 प्रतिशत है। चालू वित्त की पहली तिमाही में आशीष कचौलिया के पास एक्सप्रो इंडिया की 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यानी उन्होंने दूसरी तिमाही में बड़ा निवेश किया है। 

दिवाली से पहले इस कंपनी ने दिया बड़ा तोहफा, बोनस शेयर का किया ऐलान  

Xpro India बिरला समूह की कंपनी है। कंपनी ने बीते एक साल के दौरान शेयर मार्केट में अपने पोजीशनल निवेशकों को 67 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 19 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों के लिए बीता एक महीना भी शानदारा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। बता दें, कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1113.33 रुपये है। जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 323.47 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular