HomeShare Market1 साल में 650% का रिटर्न, अब कंपनी को मिला करोड़ों रुपये...

1 साल में 650% का रिटर्न, अब कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम

ऐप पर पढ़ें

बीते एक साल के दौरान Nibe Ltd ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न के जरिए मालामाल बना दिया है। कंपनी के शेयरों बीते एक साल में 650 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। अब कंपनी के शेयर होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। Nibe Ltd को 7 वर्क ऑर्डर मिले हैं। जिसकी कीमत 16.80 करोड़ रुपये है। 

किस कंपनी ने दिया वर्क ऑर्डर

Nibe Ltd ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि Larsen & Toubro Limited की तरफ से उन्हें 16.80 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी ब्रिज सेंटर मॉड्यूल का उत्पादन करेगी। कंपनी इसके अलावा डीफेंस, ई-व्हीकल्स और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के कंपोनेंट का उत्पादन करेगी। 

यह भी पढ़ेंः हर शेयर पर 44 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

शेयर बाजार में शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर 374.55 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2.46 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस मल्टीबैगर स्टॉक के पोजीशनल निवेशकों के लिए साल 2023 काफी निराशाजनक रहा है। इस दौरान Nibe Ltd के शेयरों की कीमतों में 7.87 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बाजार में 52 वीक हाई 377.50 रुपये और 522 वीक लो 365 रुपये है। वहीं, मार्केट कैप 444.20 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular