ऐप पर पढ़ें
Stock Market: स्टॉक मार्केट में पिछले एक साल के दौरान जिन कुछ कंपनियों ने निवेशकों को मालाामाल बना दिया है उसमें से Knowledge Marine Engineering Works Ltd (KMEW) एक है। कंपनी ने इस दौरान अपने पोजीशनल निवेशकों को 548.39 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अब कंपनी को लेकर एक और अच्छी खबर आई है। आइए जानते हैं स्टॉक प्रदर्शन से लेकर हर छोटी बड़ी बात –
क्या है खबर?
KMEW की सब्सिडियरी कंपनी इंडियन पोर्ट्स ड्रेजिंग प्राइवेट कंपनी (Indian Ports Dredging Private Limited) को मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में 6 महीने का एक्सटेंशन मिला है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि कोलकाता के स्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट से 2.52 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टस का एक्सटेंशन मिला है।
कर्ज मुक्त कंपनी दे रही 1200 प्रतिशत का रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
बीएसई में कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1003.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 3 साल के दौरान Knowledge Marine Engineering Works Ltd के शेयरों का भाव 36.85 रुपये से 1000 रुपये को क्रॉस किया है। यानी इस दौरान स्टॉक का भाव 2627.27 प्रतिशत बढ़ गया है। बीते एख साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 500 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, नया साल कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10.99 प्रतिशत तक गिर गया है।
इस हफ्ते होगी बोनस शेयर की बरसात, ये 2 कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-बोनस
दिग्गज निवेशक ने भी खेला है बड़ा दांव
दिसंबर तिमाही तक शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास 2,50,000 शेयर थे। यानी कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 2.31 प्रतिशत थी। बता दें, आशीष कचौलिया के इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1450 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, 52 वीक लो 134.55 रुपये है।