ऐप पर पढ़ें
नॉन बैंकिंग फाइनेंशिएल कंपनी (NBFC) ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स (Global Capital Markets) के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयरों में तेजी की एक वजह बोनस शेयर का ऐलान भी है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 6 बोनस शेयर जारी करेगी। बता दें, 1 साल में ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के शेयरों में 400 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
आईटी कंपनी 1 शेयर पर देगी 2100 प्रतिशत का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट
17 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स ने बोनस शेयर को ऐलान किया था। कंपनी शेयर बाजार को बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स की तरफ से रिकॉर्ड डेट का ऐलान 8 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।
अडानी ग्रुप ने संकट के समय खींचे कदम, इस प्रोजेक्ट पर जड़ा ताला
शुक्रवार को ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद इस कंपनी के शेयर का भाव 30.33 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बीते 5 साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों में 740.17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के स्टॉक का भाव 428.40 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी में तीसरी तिमाही तक पब्लिक 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत थी।