ऐप पर पढ़ें
Multbagger Stock: स्मॉल कैप कंपनी हेमांग रिसोर्सेज (Hemang Resources) उन कुछ कंपनियों में से एक है जिसने निवेशकों को इस साल भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 2000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बोनस शेयर (Bonsu Share) बांटने वाली इस स्मॉल कैप कंपनी (Small Cap Company) ने निवेशकों की किस्मत एक साल में ही बदलकर रख दी है।
क्या है कंपनी के शेयरों का इतिहास (Hemang Resources share price history)
हेमांग रिसोर्सेज के शेयरों पिछले एक महीने के दौरान 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले कंपनी के एक शेयर का भाव 51 रुपये था जोकि अब 63.05 रुपये हो गया है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 23 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, 3 जनवरी 2022 को हेमांग रिसोर्सेज के एक शेयर की कीमत महज 3.12 रुपये ही थी। तब से अबतक कंपनी के शेयर का भाव 1920 प्रतिशत बढ़ गया है।
252 रुपये पर हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग
निवेश पर कैसा पड़ा प्रभाव
जिस किसी निवेशक ने हेमांग रिसोर्सेज पर एक महीने पहले दांव लगाया होगा उसका रिटर्न एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.20 लाख रुपये के करीब पहुंच गया होगा। वहीं, साल की शुरुआत में कंपनी पर दांव लगाने वाले निवेशकों का 1 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट बढ़कर 22 लाख रुपये हो गया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 80.90 रुपये है।
कब दिया है कंपनी ने बोनस शेयर का तोहफा?
कंपनी की जुलाई 2011 में एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड कर चुकी है। तब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक बोनस शेयर के पीछे 3 बोनस शेयर दिया गया था।