HomeShare Market1 साल में 147% का रिटर्न, अब 2 बोनस शेयर के साथ...

1 साल में 147% का रिटर्न, अब 2 बोनस शेयर के साथ 60% डिविडेंड देगी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: पिछले एक साल के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों की किस्मत में चार-चांद लगा दिए उन्हीं कंपनियों की लिस्ट में Aptech लिमिटेड भी एक है। 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाली कंपनी ने 2 बोनस शेयर के साथ-साथ 60 प्रतिशत का डिविडेंड भी देने का फैसला किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक के विषय में – 

कितने शेयर पर मिलेंगे 2 बोनस स्टॉक

शेयर बाजारों को Aptech लिमिटेड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 2:5 के हिसाब से बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब हुआ कि रिकॉर्ड डेट के समय जिस निवेशक के पास 5 शेयर रहेंगे उन्हें 2 शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलाव कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड भी देने का फैसला किया है। बता दें, बोनस इश्यू और डिविडेंड के लिए Aptech लिमिटेड ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। 

1658 प्रतिशत का रिटर्न देने वाले स्टॉक का 2 टुकड़ों में होगा बंटवारा, अपर सर्किट पर शेयर 

शेयर बाजार में भी धारदार प्रदर्शन 

शुक्रवार को Aptech लिमिटेड के शेयर 12.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 560.95 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। इसके पहले कंपनी के शेयर दिन में 14 प्रतिशत के करीब चढ़ गए थे। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं, एक साल पहले जिन निवेशकों ने इस बोनस देने वाले स्टॉक पर भरोसा जताकर होल्ड रखा होगा उन्हें 147 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular