ऐप पर पढ़ें
Stock Market News: सोने का कारोबार करने वाली कंपनी कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयरों की कीमतों में आज 5.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर 188 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कल्याण ज्वेलर्स की कीमतों में आई तेजी की बड़ी वजह कंपनी का क्वार्टर रिजल्ट को माना जा रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं कंपनी के तिमाही नतीजों के विषय में –
इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट, कीमत 50 रुपये से कम
नेट प्रॉफिट में इजाफा (Kalyan Jewellers Q1 Results)
अप्रैल से जून के दौरान कल्याण ज्वेलर्स का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 143 करोड़ रुपये रहा है। जोकि एक साल पहले इस तिमाही में 107 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी का रेवन्यू 31 प्रतिशत के इजाफे के बाद 4387 करोड़ रुपये रहा है।
अडानी बेच सकते हैं इस कंपनी की 44 प्रतिशत हिस्सेदारी, 2022 में आया था आईपीओ
1 साल में 157 प्रतिशत का रिटर्न
शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों की कीमतों में 158 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 3 महीने की बात करें तो पोजीशनल निवेशकों को 75.61 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
कंपनी का खर्च बढ़ा
कल्याण ज्वेलर्स ने ई-कॉमर्स सेक्शन इस बार 34 करोड़ रुपये का रेवन्यू जनरेट किया। पिछले साल जून तिमाही में यह 44 करोड़ रुपये करोड़ रुपये था। बता दें, अप्रैल से जून 2023 के दौरान कल्याण ज्वेलर्स का टोटल खर्च 31 प्रतिशत बढ़कर 4198 करोड़ रुपये रहा है।