ऐप पर पढ़ें
Alstone Textiles (India) Ltd: ऐसा कम ही मौका देखा जाता है जब कंपनी बोनस शेयर के साथ-साथ शेयरों के बंटवारे को भी ऐलान कर दे। लेकिन इस सप्ताह आपको ऐसा देखने को मिलने जा रहा है। स्मॉल कैप कंपनी अल्स्टोन टेक्सटाइल (इंडिया) लिमिटेड (Alstone Textiles (India) Ltd) की तरफ से बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया था। इस बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह है। आइए रिकॉर्ड डेट से लेकर स्टॉक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
कब है रिकॉर्ड डेट (Alstone Textiles Record Date for Bonus and Stock Split)
स्मॉल कैप कंपनी अल्स्टोन टेक्साटाइल (इंडिया) लिमिटेड ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर 2022 तय किया है। यानी कंपनी इस सप्ताह एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी ने 6 दिसंबर को हुई जनरल मीटिंग के बाद बताया, “कंपनी के 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। वहीं, हर एक शेयर पर 9 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे।” यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 14 दिसंबर 2022 को रहेगा। उसे बोनस इश्यू के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट का भी फायदा मिलेगा।
635 रुपये के पार हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग
बीते 3 दिन से लग रहा है कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट
स्टॉक मार्केट में कंपनी के निवेशकों के लिए पिछला एक महीना काफी निराशाजनक रहा है। इस दौरान अल्स्टोन के शेयरों का भाव 27 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। वहीं, पिछले 5 दिन की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18.50 प्रतिशत की गिरावट आई है। बीएसई के वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अल्स्टोन के शेयरों में तीन कारोबारी सत्रों में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगातार लगा है। कंपनी का 52 वीक हाई 347.75 रुपये और 52 वीक लो 15 रुपये है।
हालांकि, अगस्त में जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा तो उसकी किस्मत ही बदल गई होगी। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 15 रुपये से बढ़कर 170 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी इन 5 महीनों में 981 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों मिला है।