ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: मार्च के महीने में भी कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। इन्हीं में से एक कंपनी Taparia Tools Ltd भी है। कंपनी अपने निवेशकों 775 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। जैसे ही शेयर बाजार को इस खबर की भनक लगी, उसके बाद कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह भागने लगे। बता दें, सोमवार को इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक में अपर सर्किट लगा था।
कब है रिकॉर्ड डेट? (Taparia Tools Ltd Ex-Dividend Stock)
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि हर एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 775 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने 16 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 16 मार्च 2023 को रहेगा उसे ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा।
खुलते ही इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, कुछ ही घंटे में फुल सब्सक्राइब
अपर सर्किट पर स्टॉक
सोमवार को इस डिविडेंड वाले स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। जिस वजह से कंपनी के एक शेयर का भाव 11.02 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी का 52 वीक हाई 12.14 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 10.50 रुपये प्रति शेयर है।
दिसंबर तिमाही में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अनुसार कंपनी का नेट सेल्स 193.32 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 2.37 प्रतिसत अधिक है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.29 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 18.10 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
यह भी पढ़ेंः झुनझुनवाला ने इन 2 स्टॉक से कमाए 650 करोड़ रुपये, 30 दिन में हुआ बंपर फायदा