HomeShare Market1 शेयर पर 5650% का डिविडेंड, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी...

1 शेयर पर 5650% का डिविडेंड, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी किया ऐलान

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) की दिग्गज कंपनियों में से एक ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) की तरफ से डिविडेंड का ऐलान किया गया है। कंपनी हर शेयर पर 5650 प्रतिशत का डिविडेंड अपने योग्य निवेशकों को देगी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान मंगलवार को कर दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस डिविडेंड देने की तैयारी में जुटे स्टॉक के विषय में – 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर 5650 प्रतिशत का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। यानी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 56.50 रुपये का फायदा निवेशकों को होगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 13 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 13 अप्रैल को रहेगा उसे ही डिविडेंड का फायदा होगा। 

पैन आधार कार्ड लिंक करने की तारीख आगे बढ़ी, लास्ट डेट से पहले सरकार का बड़ा फैसला

मंगलवार को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4192.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल के दौरान यह स्टॉॉ 35.08 प्रतिशत की तेजी दर्ज करने में सफल रहा है। हालांकि, निवेशकों के लिए यह साल काफी चुनौती पूर्ण रहा है। इस दौरान कंपनी का स्टॉक 2.32 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। बता दें, शेयर बाजार में 52 वीक हाई 4669.20 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 3060.05 रुपये प्रति शेयर है। 

ब्रिटानिया में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 50.55 प्रतिशत, एफआईआई की हिस्सेदारी 18.46 प्रतिशत, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स 15.08 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 15.90 प्रतिशत है। कंपनी का मार्केट कैप 101164 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular