ऐप पर पढ़ें
लार्ज कैप कंपनी एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) निवेशकों को 48 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। गुरुवार को HDFC AMC के शेयर की कीमत 0.41 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1810 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 38.639.11 करोड़ रुपये का है।
कब है रिकॉर्ड डेट? (HDFC AMC Dividend Record date)
शेयर बाजार को दी जानकारी में HDFC AMC ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 48 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए 9 जून 2023 की तारीख रिकॉर्ड डेट तय हुई है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे ही इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
115 रुपये पर हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, आज बेहद खास दिन
मार्च तिमाही में कंपनी का शानदार प्रदर्शन
पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में HDFC Asset Management Company का नेट प्रॉफिट 9.6 प्रतिशत बढ़कर 376 करोड़ रुपये रहा है। इससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 343 करोड़ रुपये का था। साल दर साल के हिसाब से देखें अगर तो HDFC Asset Management Company के रेवन्यू में 5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी के रिजल्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन) 541 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला है।