ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: शेयर बाजार में डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर अगर आप दांव लगाना चाह रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मॉल कैप कंपनी Yamuna Syndicate Ltd ने एक शेयर पर 325 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। बता दें, Yamuna Syndicate Ltd का मार्केट कैप 365.80 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ेंः अनिल अंबानी की कंगाल कंपनी फिर से कर रही मालामाल, 7 प्रतिशत चढ़ा भाव
शेयर बाजारों को दी जानकारी में Yamuna Syndicate Ltd ने बताया है कि योग्य निवेशको को एक शेयर पर 325 रुपये का डिविडेंड दिया जाना है। योग्यता तय करने के लिए कंपनी ने 18 अगस्त 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
2 बोनस शेयर और 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, खबर आते ही शेयरों की मची लूट
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
बुधवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 1.25 प्रतिशत की गिरावट के बाद 13,648.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले Yamuna Syndicate Ltd पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 14 प्रतिशत से अधिक लाभ हो चुका है।
कंपनी पर नहीं है कोई कर्ज
वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के Yamuna Syndicate Ltd पर कोई कर्ज नहीं है। कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 74.87 प्रतिशत की है।