HomeShare Market1 शेयर पर 225 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट 10...

1 शेयर पर 225 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट 10 मई से पहले

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। शेयर बाजार में इस हफ्ते एक ऐसी कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी जो हर शेयर पर 225 रुपये का डिविडेंड अपने योग्य निवेशकों को देने जाने रही है। हम बात कर रहे हैं ओरेकल फाइनेंसियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Oracle Financial Services Software Ltd) की। आइए जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में विस्तार से – 

108 रुपये का फायदा करवा सकता है यह IPO! 8 मई को होगी लिस्टिंग 

कितना डिविडेंड देगी कंपनी? (Oracle Financial Services Software Ltd Record Date)

शेयर बाजार को दी जानकारी में ओरेकल फाइनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 225 रुपये का अंतरिम डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 9 मई 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी जिस किसी का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 9 मई को रहेगा उसे ही डिविडेंड का फायदा होगा। 

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है? 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3670 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी। बीते 6 महीने की बात करें तो इस डिविडेंड स्टॉक ने निवेशकों को 22 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। शेयर बाडार में कंपन का 52 वीक हाई 3708.40 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 2883.25 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular