ऐप पर पढ़ें
Bonus Issue: शेयर बाजार में निवेशक जब किसी कंपनी पर दांव लगाते हैं तो उनकी कोशिश होती है कि उससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके। निवेशकों को इस उम्मीद पर एसएमई कंपनी जयंत इंफ्राटेक लिमिटेड (Jayant Infratech limited) खरी उतरी है। कंपनी अब अपने निवेशकों के बीच बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया गया है। बता दें, कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का फैसला किया है।
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया, “बोर्ड मीटिंग में योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 1 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।” यानी जिस किसी निवेशक के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें इस बोनस इश्यू का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः डीजल इंजन बनाने वाली इस कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान
पिछले साल आया था कंपनी का आईपीओ
जयंत इंफ्राटेक आईपीओ जून 2022 में आया था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 67 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का था। निवेशकों ने इस आईपीओ को 4 गुना सब्सक्राइब किया था। बोनस देने की तैयारी में जुटी जयंत इंफ्राटेक लिमिटेड ने लिस्टिंग से अबतक 316.04 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, सितंबर तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.44 प्रतिशत और पब्लिक हिस्सेदारी 28.56 प्रतिशत थी।