HomeShare Market1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, शेयरों...

1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, शेयरों को खरीदने की होड़

ऐप पर पढ़ें

MRF Dividend 2023: शेयर बाजार में अगर आप किसी तगड़ा डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में दांव लगाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज कंपनी एमआरएफ ने 1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को हर एक शेयर का फायदा 1690% का फायदा होगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में – 

1690% का फायदा (MRF Dividend)

तिमाही नतीजों के साथ कंपनी शेयर बाजारों को डिविडेंड देने की जानकारी साझा की है। एमआरएफ ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। जिस वजह योग्य  निवेशकों को हर शेयर पर 1690 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें, इस डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान एमआरएफ की तरफ से किया जाना बाकि है। 

1 शेयर पर 225 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 10 मई से पहले 

मार्च तिमाही में कैसा रहा है एमआरएफ का प्रदर्शन (MRF Q4 Results 2023)

मार्च तिमाही के दौरान कर भुगतान के बाद प्रॉफिट (PAT) 313.53 करोड़ रुपये रहा है। जोकि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से 94.53 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 5841.72 प्रतिशत है। साल दर साल के हिसाब से एमआरएफ के रेवन्यू में 10.12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

एमआरएफ शेयर प्राइस (MRF Share Price)

शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 3.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 98,380 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते 5 दिनों में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12.37 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। एमआरएफ का 52 वीक हाई 98,974.65 रुपये और 52 वीक लो 65,878.35 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular