HomeShare Market1 शेयर पर 162% का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी,...

1 शेयर पर 162% का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: शेयर बाजार में पिछले महीने ढेर सारी कंपनियों ने डिविडेंड निवेशकों के बीच बांटा था। इस महीने भी कई कंपनियां अबतक निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे चुकी हैं। वहीं, कई डिविडेंड बांटने की तैयारी में जुटी हैं। इसी लिस्ट में एक नाम Allcargo Logistics भी है। कंपनी ने 162.5 प्रतिशत का डिविडेंड देने जा रही है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है। बता दें, कंपनी का कारोबार 180 देशों में फैला है। 

Allcargo Logistics डिविडेंड रिकॉर्ड डेट? 

Allcargo Logistics ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है, “6 मार्च 2023 को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में  2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 3.25 रुपये डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मार्च 2023 तय किया है। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 16 मार्च 2023 या उसके बाद कर दिया जाएगा।” यानी योग्य निवेशकों को कंपनी हर एक शेयर पर 162.5 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। 

1 शेयर पर 775 प्रतिशत का डिविडेंड देगी ये कंपनी, 12 रुपये से कम है भाव

शेयर बाजार में सोमवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 375.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 24 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि, नया साल निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 7.64 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। कंपनी का 52 वीक हाई 495 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, 52 वीक लो 249 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की  हिस्सेदारी 69.91 प्रतिशत की है। वहीं, FII के पास 10.12 प्रतिशत, DII के पास 2.20 प्रतिशत और पब्लिक के पास 17.75 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी का मार्केट कैप 9197 करोड़ रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular