ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: डिविडेंड कंपनियों के दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। स्टोवेक इंडस्ट्रीज (Stovec Industries Ltd) ने एक शेयर पर 157 रुपये का डिविडेंड (Dividend) देने का फैसला किया है। कंपनी ने इसका ऐलान 10 अगस्त 2023 को किया है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ के विषय में –
1 दशक बाद आ रहा है टाटा के किसी कंपनी का आईपीओ, जीएमपी मचा रहा है गदर
रिकॉर्ड डेट कब है? (Stovec Industries Ltd Dividend Record Date)
10 अगस्त को हुई बोर्ड की मीटिंग में स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले के शेयर पर 1570 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। जिस वजह से योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 157 रुपये का फायदा होगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2023 को तय किया है। यानी स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रिकॉर्ड बुक में जिस किसी निवेशक का नाम 21 अगस्त को रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
17 अगस्त को ओपन हो रहा है आईपीओ, कीमत 48 रुपये, जानें डीटेल्स
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.02 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2498.45 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले स्टोवेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड को खरीदने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक होल्ड करने पर 21 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।