HomeShare Market1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है यह स्मॉल...

1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है यह स्मॉल कैप कंपनी, Ex-Dividend डेट आज 

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: दिसा इंडिया (Disa India) एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी इस समय अपने डिविडेंड को लेकर काफी चर्चा में है। कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने हर एक निवेशक को 100 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी कंपनी के योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 100 रुपये का फायदा होने जा रहा है। बता दें, शेयर बाजार में मंगलवार यानी आज कंपनी एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। 

मुनाफा बांटने की तैयारी मेंं है ये कंपनी, हर शेयर पर होगा 200 रुपये का फायदा 

आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी ये कंपनी 

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1000 प्रतिशत डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर 100 रुपये का फायदा निवेशकों को होगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2023 तय किया गया है। बता दें, डिविडेंड का भुगतान 10 मार्च 2023 या उससे पहले कर दिया जाएगा। 

1 महीने में 14 प्रतिशत सस्ता हुआ ये फैशन स्टॉक, एक्सपर्ट बोले 500 रुपये को करेगा क्रॉस

शेयर बाजार में प्रदर्शन कैसा है? 

सोमवार को कंपनी के शेयर 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 8053.10 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे। बीते एक महीने में निवेशकों ने इस कंपनी का साथ छोड़ा है। इस दौरान दिसा के शेयरों का भाव 2.96 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। वहीं, बीते 6 महीने में इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों के भाव में सिर्फ मामूली तेजी ही देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 8545 रुपये है। और 52 वीक लो 5232 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular