ऐप पर पढ़ें
बोनस शेयर देने वाले स्टॉक पर दांव लगाने का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। Swaraj Suiting ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट (19 मई 2023) आज है। बता दें, गुरुवार को Swaraj Suiting के शेयर का भाव 3.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 19 मई 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उसे बोनस इश्यू जारी किए जाएंगे।
115 रुपये पर हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, आज है खास दिन
पिछले एक हफ्ते के दौरान Swaraj Suiting के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी पर भरोसा जताया होगा उन्हें अबतक होल्ड करने पर 98 प्रतिशत तक का लाभ हो गया होगा। 6 महीने पहले Swaraj Suiting के शेयर को खरीदने वाले निवेशकों को दोगुना मुनाफा हो चुका है।