HomeShare Market1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी कंपनी, Ex-Bonus डेट इसी महीने,...

1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी कंपनी, Ex-Bonus डेट इसी महीने, पढ़ें डीटेल्स

ऐप पर पढ़ें

बोनस शेयर (Bonus Share) पर दांव लगाने की योजना पर काम कर रहे निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। लार्ज कैप कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी ऐलान कर दिया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी की एक्स-बोनस डेट इसी महीने है। बता दें, मैक्रोटेक डेवलपर्स का मार्केट कैप 43,186.64 करोड़ रुपये का है। 

कब है रिकॉर्ड डेट? (Macrotech Developers Ex-Bonus Date)

शेयर बाजारों को दी जानकारी में लार्ज कैप कंपनी मैक्रोटेक ने बताया है कि बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 26 मई 2023, दिन- शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी जिस किसी का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 26 मई को रहेगा उसे बोनस शेयर का तोहफा मिलेगा।

बोनस शेयर देगी एसी बनाने वाली कंपनी

मार्च तिमाही के दौरान कैसा रहा प्रदर्शन? 

मार्च तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3255.38 करोड़ रुपये का था। जोकि पिछले साल के इसी तिमाही की तुलना में 5.50 प्रतिशत कम है। तब कंपनी का रेवन्यू 3444.56 करोड़ रुपये का था। मैक्रोटेक डेवसपर्स के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नेट इनकम गिरावट के बाद 3271.71 करोड़ रुपये रहा है। 

डिविडेंड भी देगी कंपनी 

शेयर बाजार में शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 896.45 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बता दें, कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर ही 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को 20 प्रतिशत का डिविडेंड मिलेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular