HomeShare Market1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, ₹40 से कम है...

1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, ₹40 से कम है भाव, पिछले हफ्ते कई बार लगा अपर सर्किट 

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में बोनस स्टॉक की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। स्टॉक मार्केट में जेट इंफ्रोवेंचर्स लिमिटेड (Jet Infraventures Limited) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी कंपनी की तरफ से स्टॉक मार्केट को दे दी गई है। आइए जेट इंफ्रोवेंचर्स लिमिटेड का शेयर बाजार में प्रदर्शन जानते हैं – 

कंपनी ने स्टॉक मार्केट को बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर कंपनी एक बोनस शेयर का देगी। यानी योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी किया जाएगा। बता दें, 6 अप्रैल 2023 को हुई जेट इंफ्रावेंचर्स की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर देने पर फैसला हुआ है। 

यह भी पढ़ेंः 200 रुपये के करीब हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, कल से पैसा लगाने का मौका 

लगातार अपर सर्किट पर स्टॉक 

शुक्रवार को जेट इंफ्रोवेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर का भाव बीएसई में 36.99 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में 6 मार्च, 8 और फिर 9 मार्च को अपर सर्किट लग था। हालांकि, इस तेजी के बाद भी निवेशकों के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं रहा है। 

5 कंपनियां बाटेंगी शेयर बाजार में डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

एक महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशक अबतक होल्ड निवेशकों को पिछले कुछ दिनों की तेजी बावजूद भी 27 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हो गया है। बीते 6 महीने में जेट इंफ्रोवेंचर्स के शेयर 55 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी का 52 वीक हाई 109.80 रुपये है। और 52 वीक लो 27.55 रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular