हाउसिंग फाइनेंस कंपनी स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Star Housing Finance) के शेयर मंगलवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने 218.45 रुपये का नया हाई बनाया। स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में यह तेजी उस अनाउंसमेंट के बाद आई है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि वह 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। साथ ही, कंपनी 1:2 के रेशियो में अपने स्टॉक स्प्लिट (शेयर बांटेगी) करेगी।
हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 17 अक्टूबर 2022 को हुई मीटिंग में 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। साथ ही, कंपनी बोर्ड ने 1:1 के रेशियो में बोनस इक्विटी शेयर अप्रूव किया है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 80.20 रुपये है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का मार्केट कैप 376 करोड़ रुपये के करीब है।
यह भी पढ़ें- 55% तक टूट गया यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, 52 वीक लो पर पहुंचा स्टॉक, कंपनी देगी 1 पर 5 बोनस शेयर
इस साल अब तक दिया 135% से ज्यादा का रिटर्न
स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक 138 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 86.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 206.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 109 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर करीब 36 पर्सेंट चढ़े हैं।
यह भी पढ़ें- लगातार टूट रहा टाटा ग्रुप का यह शेयर, 3 महीने के रिकॉर्ड लो पर गिरा भाव, दो दिन में ही तगड़ा नुकसान