ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। मार्च के महीने में भी कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। इन्हीं में से एक कंपनी Stovec Industries Ltd है। कंपनी के बोर्ड ने 1 शेयर पर 47 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, Stovec Industries Ltd की स्थापना 1973 में हुई थी। कंपनी प्रीटिंग से जुड़े सर्विसेज प्रदान करती है।
योग्य निवेशकों को होगा 470 प्रतिशत का फायदा
शेयर बाजार में को दी जानकारी में Stovec Industries Ltd ने बताया है, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 28 फरवरी 2023 को हुई थी। इस मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 47 रुपये के डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। यानी योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 470 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा।”
1 बुरी खबर और औंधे मुंह गिरे पेटीएम के शेयर, स्टॉक बेचने की मची होड़
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?
बीएसई में कंपनी के शेयर कल यानी मंगलवार को 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 2238.60 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने रिटर्न के चक्कर में निवेश करके अबतक होल्ड किया होगा उनका इंवेस्टमेंट वैल्यू 21.37 प्रतिशत घट गया होगा। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2900 रुपये और 52 वीक लो 2001.15 रुपये है।
तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट सेल्स 60.92 करोड़ रुपये रुपये का है। जोकि पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 6.45 प्रतिशत अधिक है। अक्टूबर से दिसंबर तक के दौरान कंपनी का नेट इनकम बढ़ा है। लेकिन इन सब के बावजूद Stovec Industries का टैक्स भुगतान के पहले फायदा 2.89 करोड़ रुपये का ही रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही की तुलना में 64.36 प्रतिशत कम है।