ऐप पर पढ़ें
Dividend Stock: बीते 40 दिनों से लगातार कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इस तिमाही नतीजे के साथ बड़ी संख्या में कंपनियों की तरफ से डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है। ऐसे में अगर आप भी किसी डिविडेंड स्टॉक पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास आज सुनहरा मौका है। श्री सीमेंट 4 कंपनियां शेयर बाजार में आज यानी 16 फरवरी 2023 को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इनके विषय में –
श्री सीमेंट (Shree Cement Dividend)
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 शेयर पर बोर्ड ने 45 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी इस बार कंपनी 450 प्रतिशत का डिविडेंड देने रही है। बता दें, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट 16 फरवरी 2023 यानी आज ही है।
यह भी पढ़ेंः Q3 रिजल्ट के बाद रॉकेट की तरह भागने लगा शेयर, 11 प्रतिशत चढ़ा भाव
कल यानी बुधवार को कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,950 रुपये के लेवल पर बंद हुए। बीते एक महीने की बात करें तो श्री सीमेंट के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी ने कंपनी पर दांव लगाया होगा और अबतक होल्ड रखा होगा उनका रिटर्न 16 प्रतिशत बढ़ा होगा। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 26,340 रुपये और 52 वीक लो 17,865.20 रुपये प्रति शेयर है।
इन 3 कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट भी आज
1- मान एल्युमिनियम
2- कोठारी शुगर
3- चंबल फर्टीलाइजर्स