HomeShare Market1 शेयर पर ₹200 का डिविडेंड, Ex-Dividend डेट 4 दिन के अंदर;...

1 शेयर पर ₹200 का डिविडेंड, Ex-Dividend डेट 4 दिन के अंदर; जानें डीटेल्स  

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: 1 शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान बॉश लिमिटेड (Bosch Limited) ने किया है। इस कंपनी ने निवेशकों 28वीं बार डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में – 

1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

कब है रिकॉर्ड डेट? (Bosch Ex-Dividend Stock)

बॉश लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है, “कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 200 रुपये के डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। यानी हर शेयर पर 2000 प्रतिशत का डिविडेंड योग्य निवेशकों को मिला है।” कंपनी ने डिविडेंड देने की योग्यता तय करने के लिए 22 फरवरी 2023, दिन बुधवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च 2023 या उसके बाद किया जाएगा।  

यह भी पढ़ेंः कर्ज मुक्त कंपनी ने भी किया डिविडेंड का ऐलान, 10 मार्च से पहले 280 प्रतिशत का होगा फायदा 

शेयर बाजार में क्या है स्थिति? 

शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,039 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। एक महीने पहले इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 6 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। बीते 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों में 5.56 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, बॉश का 52 वीक हाई 18,224.70 रुपये और 52 वीक लो 12,932.45 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 51,528.63 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular