ऐप पर पढ़ें
Stock split 2023: दीप इंडस्ट्रीज (Deep industries) के शेयर मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। इसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। स्मॉल-कैप कंपनी (Small Cap firm) ने हाल ही में भारतीय बाजारों को सूचित किया था कि उसके निदेशक मंडल ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मल्टीबैगर स्टॉक ने यह भी बताया कि स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को 1:5 के रेशियो में मंजूरी दी गई है। दीप इंडस्ट्रीज के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 तय की गई है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा, “एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कंपनी के इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन के उद्देश्य के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 10 अप्रैल 2023 है। इससे पहले, एक एक्सचेंज कम्युनिकेशन में मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक ने स्टॉक सबडिवीजन रिकॉर्ड डेट के बारे में भारतीय एक्सचेंजों को स्टॉक स्प्टिल को लेकर जानकारी दी गई थी।
1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, कंपनी ने तय किया रिकॉर्ड डेट, शेयर ने दिया 532% रिटर्न
दीप इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस हिस्ट्री
दीप इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपनी लंबी अवधि के शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। YTD में यह मल्टीबैगर स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड में बना रहा। इस दौरान यह शेयर 10 प्रतिशत तक गिर गया। पिछले एक साल में इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने पोजिशनल इनवेस्टर्स को 10 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले दो सालों में यह लगभग ₹44 प्रति शेयर से बढ़कर ₹263.75 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। यानी लंबी अवधि के शेयरधारकों को 550 प्रतिशत का मुनाफा हुआ।