HomeShare Market1 शेयर को 5 टुकड़ों में बांटने का ऐलान, निवेशकों को 1773%...

1 शेयर को 5 टुकड़ों में बांटने का ऐलान, निवेशकों को 1773% का मिला रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

Stock Split: फाइनेंस सर्विस से जुड़ी स्मॉल-कैप कंपनी कम्फर्ट फिनकैप लिमिटेड  (Comfort Fincap Ltd) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 98.35 रुपये पर बंद हुए। इसका मार्केट कैप ₹106.72 करोड़ है।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने फेस वैल्यू वाले कंपनी के मौजूदा एक (1) इक्विटी शेयर को पांच (5) इक्विटी शेयरों में स्प्लिट की मंजूरी दी है। स्टॉक स्प्लिट को लेकर कंपनी ने कहा कि लिक्विडिटी को बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को अधिक किफायती बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। 

₹51 के शेयर में 20% का अपर सर्किट, इस खबर से आई तूफानी तेजी, 2021 में आया था IPO

कंपनी का रिजल्ट
कम्फर्ट फिनकैप ने वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में ₹3.64 करोड़ की शुद्ध बिक्री की घोषणा की। इससे पहले वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में यह ₹3.18 करोड़ थी। यानी यह 14.46% बढ़ा है। कंपनी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में ₹1.29 करोड़ का शुद्ध लाभ घोषित किया, जबकि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में ₹1.33 करोड़ दर्ज किया गया था। कंपनी का समेकित ईपीएस वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 1.19 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 1.23 रुपये था।

बजट के बाद पेट्रोल-डीजल पर बड़ा ऐलान: इन शहरों में बढ़ गए तेल के दाम​​​​​​​

शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
कम्फर्ट फिनकैप लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹98.35 पर बंद हुए। यह पिछले बंद ₹98.70 से 0.35% कम है। स्टॉक ने 70,358 शेयरों के 20-दिवसीय औसत वॉल्यूम की तुलना में कुल 53,537 शेयरों की मात्रा दर्ज की। पिछले 5 सालों में स्टॉक में 526% की तेजी आई है और पिछले 3 सालों में इसने 1773% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में स्टॉक ने 194.78% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और YTD आधार पर, इसमें 10.44% की वृद्धि हुई है। यह पिछले छह महीनों में 91.16% और पिछले महीने की तुलना में 8.73% चढ़ गया है। स्टॉक ने (13/01/2023) को ₹108.50 के 52-वीक हाई और (29/03/2022) को ₹21.15 के 52-वीक के लो को छू लिया था। यानी यह शेयर 1 साल के निचले स्तर से 365.01% ऊपर कारोबार कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular