HomeShare Market1 शेयर को 10 टुकड़ों में बंटेगी कंपनी: रॉकेट बन गया स्टॉक, 6...

1 शेयर को 10 टुकड़ों में बंटेगी कंपनी: रॉकेट बन गया स्टॉक, 6 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

Multibagger stock: विवान्ज़ा बायोसाइंसेज के शेयर (Vivanza Biosciences share) दलाल स्ट्रीट पर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहे हैं। स्मॉल-कैप स्टॉक ने कोविड के बाद के उछाल में अपने वफादार शेयरधारकों को 1500 प्रतिशत रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में यह बीएसई लिस्टेड स्टॉक लगभग ₹12.45 से बढ़कर ₹197.95 प्रति स्तर पहुंच गया है। इस दौरान यह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

लगातार बढ़ रही कीमत
इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में तेजी अभी खत्म नहीं हुई है। पिछले छह सत्रों से स्मॉल-कैप स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। बीएसई की वेबसाइट – bseindia.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह मल्टीबैगर स्टॉक 6 मार्च 2023 से 5 प्रतिशत अपर सर्किट में लगा हुआ है। इन छह सत्रों में यह मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक ₹147.85 से ₹197.95 तक बढ़ गया है। पिछले छह सत्रों में इसने लगभग 35 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

संकट के बीच गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई, बेटे जीत की हुई सगाई, जानिए कौन है परिवार की नई बहू

1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान 
बता दें कि इस मल्टीबैगर पैनी स्टॉक ने हाल 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 24 मार्च 2023 तय की गई है। स्मॉल-कैप कंपनी ने बीएसई को स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड तिथि के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, जबकि साल-दर-साल यह 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular