ऐप पर पढ़ें
स्मॉल कैप कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes Ltd) के शेयरों में हाल ही में तेजी देखने को मिली है। अब कंपनी के निवेशकों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। हाई-टेक पाइप्स के बोर्ड ने कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने का फैसला किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान पहले ही हो गया है। बता दें, कंपनी इसी हफ्ते स्टॉक मार्केट में एक्स-स्प्ल्टि के रूप में ट्रेड करेगी।
कब है स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट?
शेयर बाजार को बोर्ड की मीटिंग की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया था, “3 मार्च 2023 को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने का फैसला हुआ था। जिसके बाद 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर की नई फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 17 मार्च 2023 तय की गई है।” यानी 2 दिन बाद कंपनी शेयर बाजार में एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी।
कंपनी को नया कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही रॉकेट की तरह भागने लगे शेयर
एनएसई में कल यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर 3.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 891.10 रुपये पर क्लोज हुए थे। बीते एक साल के दौरान हाई-टेक पाइप्स के शेयरों की कीमतों में 74.52 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने पहले हाई-टेक पाइप्स पर दांव लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों को 44 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। बता दें, 2023 में कंपनी के शेयरों में 4.28 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
हाई-टेक पाइप्स के शेयरों का 52 वीक हाई 989.65 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 393.20 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी मौजूदा समय में अपने 52 वीक लो से 126.62 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रही है। बता दें, फरवरी 2023 तक हाई टेक पाइप्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57.81 प्रतिशत, एफआईआई की हिस्सेदारी 1.11 प्रतिशत, घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी 3.91 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 37.17 प्रतिशत थी।