HomeShare Market1 शेयर का होगा 2 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट होली के...

1 शेयर का होगा 2 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट होली के बाद 

ऐप पर पढ़ें

पावर सेक्टर की कंपनी के.पी एनर्जी लिमिटेड (K P Energy Limited) इस सप्ताह चर्चा के केंद्र में रहेगी। कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में करने जा रही है। के.पी.एनर्जी स्टॉक मार्केट में इसी सप्ताह एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक स्प्लिट के विषय में – 

शेयर बाजार को दी जानकारी में के.पी.एनर्जी लिमिटेड ने बताया है, “कंपनी की बोर्ड मीटिंग में तय हुआ है कि एक शेयर का बंटवारा 2 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके बाद 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर नई फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो जाएगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 10 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।”

यह भी पढ़ेंः 1 बोनस शेयर देने जा रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज 

शुक्रवार को के.पी.एनर्जी के एक शेयर का भाव बीएसई में 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 329.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल अबतक कंपनी के शेयर 11.59 प्रतिशत तक टूट चुके हैं। हालांकि, एक साल पहले केपी एनर्जी के शेयरों पर दांव लगाकार होल्ड करने वाले निवेशकों को 30 प्रतिशत से अधिका का रिटर्न मिला है। बता दें, कंपनी में 44.80 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। और 55.20 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक की है। 

एलआईसी और अडानी ग्रुप के बीच हुई बड़ी मीटिंग, जानें क्या निकला नतीजा?

पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही की तुलना में इस बार की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 101 प्रतिशत बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.74 करोड़ रुपये था। साल दर साल के हिसाब से 62.37 प्रतिशत का इजाफा नेट प्रॉफिट में हुआ है। बता दें, केपीआई लिमिटेड का मार्केट वैल्यू 365.85 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular