लगेज और ट्रेवल एक्सेसरीज बनाने वाली एक कंपनी के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में 15,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। यह कंपनी वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 3 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 774.50 रुपये है। वहीं, शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 373.05 रुपये है।
1 लाख रुपये के बन गए 1.8 करोड़ रुपये
वीआईपी इंडस्ट्रीज के शेयर 14 सितंबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3.05 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 जून 2022 को बीएसई में 558.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 15,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 14 सितंबर 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.83 करोड़ रुपये के करीब होता।
यह भी पढ़ें- LIC IPO में पैसे लगाने वालों को तगड़ा नुकसान! 21% तक टूट गए शेयर, एक्सपर्ट ने दूर रहने की दी सलाह
संबंधित खबरें
10 साल से कम में 1 लाख रुपये के बन गए 13 लाख
वीआईपी इंडस्ट्रीज के शेयर 2 अगस्त 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 41.65 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 जून 2022 को 558.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 13.41 लाख रुपये होता। वीआईपी इंडस्ट्रीज, दुनिया की दूसरी बड़ी और एशिया की सबसे बड़ी लगेज मेकर कंपनी है। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 45 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों ने 188 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- 800% से ज्यादा चढ़ गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी आएगी और तेजी