HomeShare Market1 लाख रुपये के बनाए 69 लाख, 10 रुपये से 700 के...

1 लाख रुपये के बनाए 69 लाख, 10 रुपये से 700 के करीब पहुंचा यह मल्टीबैगर

ऐप पर पढ़ें

इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 10 साल में 10 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) ने इस पीरियड में 6800 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेक्निकल पार्टनरशिप में अपनी पहली हाइड्रोजन बस पेश की है। 

10 साल में 1 लाख रुपये के बनाए 69.5 लाख रुपये 
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 24 मई 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 मई 2023 को बीएसई में 695.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों ने पिछले 10 साल में इनवेस्टर्स को 6853 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 69.53 लाख रुपये होता।

यह भी पढ़ें- ₹15 से ₹790 पर आया टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा चाहिए, खरीदो

3 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया 1160% का रिटर्न
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयर 22 मई 2020 को बीएसई में 55.20 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 26 मई 2023 को बीएसई में 695.30 रुपये पर बंद हुए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों ने पिछले 3 साल में 1160 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 12.60 लाख रुपये होता।   

यह भी पढ़ें- 8 पैसे का शेयर ₹80 पर कर रहा ट्रेडिंग, कंपनी के मुनाफे ने चौंकाया

550 इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई करने का ऑर्डर
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को पिछले दिनों 550 प्योर इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर तेलगांना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से मिला है। बस सप्लाई करने का यह ऑर्डर 1000 करोड़ रुपये का है। इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी 16 महीने में की जानी है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular