ऐप पर पढ़ें
ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी यूनो मिंडा लिमिटेड (पहले का नाम मिंडा इंडस्ट्रीज) ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयरों ने पिछले 10 साल से कम में 10000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट, कंपनी के शेयरों पर अब भी बुलिश हैं। घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने यूनो मिंडा की रेटिंग को अपग्रेड करके ऐड से बाय (Buy) कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को 545 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि स्टॉक प्राइस में 15 पर्सेंट के हालिया करेक्शंस ने वैल्यूएशंस को और अट्रैक्टिव बना दिया है।
1 लाख रुपये के बना दिए 6 करोड़ रुपये से ज्यादा
यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयर 30 अगस्त 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.34 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 30 अगस्त 2013 को यूनो मिंडा के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 23,041 शेयर मिलते। यूनो मिंडा ने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर मिलने के बाद शेयरों की कुल संख्या 138246 होती। यूनो मिंडा के शेयर 27 मार्च को 455.35 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 6.29 करोड़ रुपये होती।
यह भी पढ़ें- Flipkart कर्मचारियों की नहीं जाएगी नौकरी! अमेजन में छंटनी के बीच ऐलान
5 साल पहले लगाए होते 1 लाख रुपये तो अब होते 15 लाख
यूनो मिंडा के शेयरों ने पिछले 5 साल में भी छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यूनो मिंडा के शेयर 23 मार्च 2018 को 173.94 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 23 मार्च 2018 को यूनो मिंडा के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 575 शेयर मिलते। इसके बाद से अब तक कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। यूनो मिंडा ने जुलाई 2018 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। वहीं, कंपनी ने जुलाई 2022 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। ऐसे में 1 लाख रुपये से खरीदे गए 575 शेयर, बोनस शेयर मिलने के बाद 3450 शेयर होते। यूनो मिंडा के शेयर 27 मार्च 2023 को 455.35 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 3450 शेयरों की टोटल वैल्यू 15.70 लाख रुपये होती।
यह भी पढ़ें- संकट के बीच अडानी समूह पर EPFO का भरोसा बरकरार, पड़ेगा ब्याज पर असर!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।