HomeShare Market1 लाख रुपये के करीब पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, एक साल में...

1 लाख रुपये के करीब पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, एक साल में 29000 रुपये चढ़ा

ऐप पर पढ़ें

टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयर नया रिकॉर्ड बनाने के बिल्कुल करीब हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 99,933.50 रुपये पर पहुंचे और अपना नया हाई बनाया। एमआरएफ के शेयर 1 लाख रुपये के लेवल से सिर्फ 66.50 रुपये दूर रह गए। कारोबार के आखिर में MRF के एनएसई में 97,750 रुपये पर बंद हुए हैं। एमआरएफ के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 65,878.35 रुपये है। 

एक साल में 29172 रुपये चढ़ गए कंपनी के शेयर
एमआरएफ (MRF) के शेयर एक साल में 29172 रुपये चढ़ गए हैं। टायर कंपनी के शेयर 9 मई 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 68,578 रुपये के स्तर पर थे। एमआरएफ के शेयर 8 मई 2023 को एनएसई पर 97,750 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में एमआरएफ के शेयर 13351 रुपये चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 10 अप्रैल 2023 को एनएसई पर 84,398.45 रुपये पर थे, जो कि 8 मई 2023 को 97,750 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- हर शेयर पर ₹7 का मुनाफा बांटेगी यह कंपनी, तिमाही नतीजों से है गदगद

1300 रुपये से 97000 रुपये के पार पहुंचे शेयर
एमआरएफ के शेयरों ने पिछले 20 साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। टायर कंपनी के शेयर 30 मई 2003 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1299.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2023 को 97,750 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 20 साल में एमआरएफ के शेयर 7423 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 20 साल पहले एमआरएफ के शेयरों पर 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 75.22 लाख रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- 2 रुपये वाला यह शेयर अब 500 के पार, दिग्गज इनवेस्टर ने लगाया बड़ा दांव
 
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular