ऐप पर पढ़ें
कभी पेनी स्टॉक रहे बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने इनवेस्टर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 11 पैसे से बढ़कर 450 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों ने इस पीरियड में 400000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 833 रुपये है। वहीं, बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 438.10 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 43 करोड़ रुपये से ज्यादा
मल्टीबैगर स्टॉक बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 5 मार्च 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 11 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 481.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 5 मार्च 2003 को बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 43.80 करोड़ रुपये होता। हमने अपने इस कैलकुलेशन में बोरोसिल रिन्यूएबल्स की तरफ से दिए गए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है। कंपनी ने अगस्त 2018 में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है।
यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस शेयर ने किया कमाल, 1 लाख के निवेश को बनाया ₹6 करोड़
10 साल में शेयरों ने दिया 5000% से ज्यादा रिटर्न
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों ने पिछले 10 साल में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 1 मार्च 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9 रुपये के स्तर पर थे। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 481.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले ही कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर बनाए रखे होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 53.54 लाख रुपये होता। बोरोसिल रिन्यूएबल्स का मार्केट कैप करीब 6275 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- SBI ने लॉन्च की धांसू FD स्कीम, 400 दिन के लिए मिलेगा 7.60% तक ब्याज
3 साल से कम में ही 1200% से ज्यादा चढ़ गए शेयर
बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने पिछले 3 साल से कम में ही इनवेस्टर्स को 1265 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 29 मई 2020 को बीएसई में 35.10 रुपये के स्तर पर थे। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 481.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।