HomeShare Market1 मार्च से ये सामान हुए सस्ते, GST काउंसिल की मीटिंग का...

1 मार्च से ये सामान हुए सस्ते, GST काउंसिल की मीटिंग का फैसला आज से लागू 

ऐप पर पढ़ें

GST Coucil Meeting: जीएसटी काउंसिल की पिछले महीने हुई मीटिंग के बाद कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए थे। जिसमें कई सामानों की जीएसटी बढ़ा दी गई थी तो वहीं कई सामानों पर से जीएसटी घटा दी गई थी। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग का फैसला आज यानी 1 मार्च से प्रभावी हो गया है। आइए जानते हैं क्या सस्ता हुआ है – 

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है ये कंपनी, एक्स-बोनस डेट आज 

जीएसटी काउंसिल ने राब (तरल गुड़), पेंसिल शॉर्पनर पर लगने वाले टैक्स में कटौती करने का फैसला किया था। वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नोटफिकेशन के अनुसार पेंसिल और शॉर्पनर पर पहले 18 प्रतिशत का जीएसटी लगता था। लेकिन एक मार्च से यह घटकर 12 प्रतिशत हो गया है। वहीं, तरल गुड़ पर अब कोई जीएसटी नहीं देनी होगी। हालांकि अगर उसे पैक करके बेचा गया तो 5 प्रतिशत की जीएसटी लगाई जाएगी। बता दें, तरल गुड़ पर पहले लोगों को 18 प्रतिशत की जीएसटी देनी पड़ती थी। 

डाटा लॉगर पर पहले अलग से जीएसटी देनी पड़ती थी। लेकिन 1 मार्च से कंटनेर में लगने वाले डाटा लॉगर पर कोई अलग से आईजीएसटी नहीं देनी पड़ेगी। इसके अलावा कारोबारियों के लिए भी एक अपडेट है। सरकार ने GSTR-9 फॉर्म के तहत दाखिल किए जाने वाले एनुअल रिटर्न में भी संशोधन हुआ है। 

5 करोड़ रुपये तक का टर्नओवर करने वाले को 50 रुपये का लेट फीस देना होगा। वहीं, 5 करोड़ रुपये से 20 करोड़ तक के टर्न ओवर वाले व्यक्ति को 100 प्रति दिन के हिसाब से अब फाइन देना होगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular