HomeShare Market1 मार्च से झटका: LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम और लोन...

1 मार्च से झटका: LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम और लोन भी हो गया महंगा, जानिए और क्या बदला?

ऐप पर पढ़ें

Rules Changes From Today 1st March 2023: हर महीने की तरह की महीने मार्च में भी कई नियम बदल गए। मार्च के पहले ही दिन आम आदमी को एक के बाद एक तगड़ा झटका लगा है। जहां एक तरफ गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ दो बड़े बैंकों ने कर्ज महंगा करने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा भी आज से कई नियम बदल गए हैं। आइए जानते हैं डिटेल में….

1. 14.2 किलो घरेलू गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। इसके अलावा 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी। 

अडानी के बाद एक और कारोबारी पर संकट: भारी कर्ज में कंपनी, घट सकती है रेटिंग, 8 दिन से टूट रहे शेयर

2. एचडीएफसी बैंक और पीएनबी ने कर्ज पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं। आवासीय ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड और सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी कर्ज की दरों में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की। संशोधित दरें एक मार्च से लागू होंगी। इसके साथ ही नए एवं पुराने ग्राहकों दोनों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी प्रमुख ऋण दर में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर रहा है। इसके साथ ही उसकी प्रमुख खुदरा ऋण दर बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गई है।पीएनबी ने भी एमसीएलआर पर आधारित दर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। यह वृद्धि सभी अवधि वाले कर्जों पर लागू होगी। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल की अवधि के वाहन, आवास एवं व्यक्तिगत ऋणों पर ऋण दर को 8.4 प्रतिशत से संशोधित कर 8.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

3. इधर, 1 मार्च यानी आज से रेलवे ने अपनी 5,000 मालगाड़ियों और करीबन हजारों पैसेंजर ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव किया है। दरअसल, ये समर सीजन का बदलाव है। ऐसे में अगर आपको भी इस महीने यात्रा करनी है तो अपने ट्रेन की टाइमिंग को जरूर चेक कर लें। 

4. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है। मंगला आरती के लिए श्रद्धालुओं को पहले की तुलना में 150 रुपये अधिक चुकाने होंगे। पहले यहां आरती के लिए 350 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 500 रुपए लगेंगे। इसके अलावा सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्याह्न भोग आरती के टिकट के लिए 120 रुपये और चुकाने होंगे। पहले इसकी कीमत 180 रुपए थी लेकिन अब 300 रुपए चुकाने होंगे। यह नया नियम 1 मार्च 2023 से लागू होगा।

बैंक ग्राहकों को झटका: PNB और HDFC बैंक ने महंगा किया कर्ज, होम-कार लोन समेत सभी कर्ज की बढ़ेगी EMI

5. RBI ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मार्च  महीने में होली और चैत्र नवरात्र जैसे कई त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में मार्च में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। बता दें कि इसमें 12 दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार की छुट्टी भी शामिल है। यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से तय होगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular