ऐप पर पढ़ें
IPO: नंदन नीलेकणि के निवेश वाली कंपनी Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ कल यानी 1 मार्च को ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 3 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। Divgi TorqTransfer Systems के आईपीओ का प्राइस बैंड 560 से 590 रुपये के बीच है। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का प्लान बना रहे निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
एफएमसीजी कंपनी देगी 450 प्रतिशत का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
Divgi TorqTransfer Systems के आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी का आज की जीएमपी 60 रुपये है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक बरकरार रहा तो कंपनी का आईपीओ ₹650 (₹590 + ₹60) पर लिस्ट हो सकता है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी 14 मार्च को अपना डेब्यू कर सकती है।
नंदन नीलेकणि की शेयर होल्डिंग क्या है?
जैसा कि हम पहले ही बता चुके यह नंदन नीलेकणि ने इस कंपनी में निवेश किया है। कंपनी के द्वारा दाखिल किए रिपोर्ट के अनुसार इस आईपीओ के जरिए 14.40 लाख शेयर नंदन नीलेकणि का परिवार बेचने जा रहा है। उन्होंने कंपनी के शेयर 125.28 रुपये के हिसाब से खरीदे थे। यानी इस आईपीओ के जरिए नंदन नीलेकणि फैमिली ट्र्स्ट को खूब फायदा होने जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः इस सस्ते आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका, 23 रुपये भाव
Divgi TorqTransfer Systems के आईपीओ से जुड़े डीटेल्स
1- कंपनी का आईपीओ 1 मार्च 2023 को ओपन हो रहा है और 3 मार्च 2023 को क्लोज होगा।
2- कंपनी ने फेस वैल्यू 5 रुपये तय किया है।
3- प्राइस बैंड – 560 रुपये से 590 रुपये है।
4- लॉट साइज – 25 शेयर
5- लिस्टिंग – बीएसई,एसएमई
6- शेयर अलॉटमेंट डेट – 9 मार्च 2023
7- लिस्टिंग डेट – 13 मार्च 2023