HomeShare Market1 मार्च को आ रहा यह IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान,...

1 मार्च को आ रहा यह IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, ग्रे मार्केट में जबरदस्त मांग, टाटा-महिंद्रा हैं ग्राहक

ऐप पर पढ़ें

Divgi TorqTransfer Systems IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इसी सप्ताह ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Divgi TorqTransfer Systems का आईपीओ आ रहा है। जी हां…नंदन नीलेकणि फैमिली द्वारा सपोर्टेड यह आईपीओ निवेश के लिए 1 मार्च, 2023 से खुल रहा है। निवेशक इसमें 3 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशक 28 फरवरी को अपनी बोली लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 560-590 पर इक्विटी शेयर तय किया गया है। 

ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर शेयर
बाजार जानकारों के मुताबिक, Divgi TorqTransfer Systems के शेयर ग्रे मार्केट में लिस्टिंग पर तेजी के संकेत दे रहे हैं। दरअसल, इसका ग्रे मार्केट में यह शेयर आज 60 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यानी इश्यू प्राइस के मुकाबले देखा जाय तो 650 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। बता दें कि Divgi TorqTransfer Systems के आईपीओ में एक निवेशक कम से कम 25 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यह शेयर 14 मार्च को एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकता है।

ढह रहा अडानी का किला! 23 दिन में 63% घट गया मार्केट कैप, 82% तक टूट गया शेयर

किसकी कितनी हिस्सेदारी
बता दें कि Divgi TorqTransfer Systems में ओमान इंडिया की 21.71 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि एनआरजेएन की 8.71 फीसदी हिस्सेदारी है। भरत दिवगी, संजय दिग्गी और आशीष दिवगी के पास क्रमश: 0.72 फीसदी, 0.59 फीसदी और 0.76 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा अरुण इदगुनजी और किशोर कलबाग के पास 0.16 प्रतिशत स्टेक है।

जिस IPO ने निवेशकों को किया बर्बाद, उसमें एयरटेल वाले सुनील मित्तल खरीदेंगे हिस्सेदारी, शेयर बना रॉकेट 

टाटा से लेकर महिंद्रा तक हैं ग्राहक
इस ऑटो पार्ट्स कंपनी के ग्राहकों में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर शामिल हैं। कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी, ट्रांसफर केस, टॉर्क कप्लर्स और ऑटो-लॉकिंग हब (एएलएच) आदि का निर्माण करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से पैसेंजर और छोटे कॉमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री को पूरा करती है। कंपनी के पुणे में भोसरी, शिवरे और कर्नाटक के सिरसी में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इंगा वेंचर्स और इक्विरस कैपिटल इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular