ऐप पर पढ़ें
Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों की कीमत आधी से कम हो गई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की बात करें तो यह पिछले एक महीने में 70% से अधिक गिर गया है। इस दौरान अडानी ग्रीन के शेयर (Adani green share) की कीमत 2166 रुपये से घटकर 627 रुपये पर आ गई है। हालांकि, आज शुक्रवार को अडानी ग्रीन के शेयरों में तेजी है। कंपनी के शेयर लगभग 2% चढ़कर 627.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
क्यों आ रही अडानी ग्रीन के शेयरों में तेजी
बीते 16 फरवरी को अडानी ग्रुप की ओर से बैंकों ने बॉन्डहोल्डर्स के साथ बैठक की थी। इस बैठक में बॉन्डहोल्डर्स को बताया गया है कि वित्त वर्ष के अंत तक अडानी समूह रिफाइनेंसिंग प्लान का खुलासा करेगा। इस बीच, 2024 में मैच्योर होने वाले अडानी ग्रीन एनर्जी बांड कूपन में 4.375% की तेजी आई है। गुरुवार को एक दिन पहले 75 डॉलर से बढ़कर 84.5 सेंट हो गया।
IPO हो तो ऐसा: लिस्टिंग के 3 महीने में ₹500 के पार गया शेयर, एक्सपर्ट बोले- और आएगी तेजी, खरीद लो
अडानी के अन्य शेयरों का हाल
इंट्रा डे ट्रेट में अधिकांश अडानी स्टॉक आज हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। एनडीटीवी और अडानी पावर 5% ऊपरी सर्किट में हैं। अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज को छोड़कर, गौतम अडानी ग्रुप के अन्य सभी 7 शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे।