HomeShare Market1 महीने में 162% का रिटर्न: 19 रुपये का यह शेयर बना...

1 महीने में 162% का रिटर्न: 19 रुपये का यह शेयर बना रॉकेट, महीनेभर से लगातार लग रहा अपर सर्किट

Multibagger stock: पिछले एक महीने से कोहिनूर फूड्स के शेयर (Kohinoor Foods Ltd share) जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहे हैं। कोहिनूर फूड्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 5% की तेजी के साथ 50.55 रुपये पर पहुंच गए। 

महीनेभर में 162% का रिटर्न
Kohinoor Foods Ltd का शेयर एक महीने में ही 161.24% का ताबड़तोड़ रिटर्न (Stock return) दिया है। महीनेभर पहले इस शेयर की कीमत महज 19.35 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब 50.55 रुपये पर पहुंच गए। यानी महीनेभर पहले इस शेयर में जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होते उसे आज की तारीख में 2.61 लाख रुपये का फायदा हो जाता।

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप के इस शेयर ने किया कमाल! निवेशकों के ₹1 लाख बन गए 62.71 लाख रुपये 

शेयरों में तेजी की वजह
दरअसल, इन दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी की वजह अडानी की कंपनी है। दरअसल, हाल ही में अडानी ग्रुप (Adani group) की खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर (Adani wilmar) ने अमेरिकी दिग्गज मैककॉर्मिक से पैकेज्ड फूड ब्रांड कोहिनूर (Kohinoor) को खरीदने का ऐलान किया है। इस डील में प्रीमियम बासमती चावल ब्रांड (Basmati rice brand) के अलावा, चारमीनार और ट्रॉफी जैसे इसके अम्ब्रेला ब्रांड भी शामिल हैं जिनकी वैल्यु करीबन 115 करोड़ रुपये की है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने बढ़ाई eKYC की समय सीमा, ये है नई डेडलाइन

कंपनी का कारोबार
कोहिनूर फूड्स फूड प्रोडक्ट्स के निर्माण, व्यापार और मार्केटिंग के व्यवसाय में लगा हुआ है। कंपनी दुनिया भर में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़े स्तर पर सप्लाई चेन की सुविधा प्रदान कर रही है। कोहिनूर फूड्स के पास बासमती चावल के अलग अलग वैरायटीज से लेकर, खाने के लिए तैयार करी, रेडीमेड ग्रेवी, कुकिंग पेस्ट, चटनी, मसाले और सीज़निंग से लेकर फ्रोजन ब्रेड, स्नैक्स, स्वस्थ अनाज, और खाद्य तेल का कारोबार कर रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular