ऐप पर पढ़ें
फैशन सेक्टर की कंपनी अरविंद के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक महीने के दौरान इस फैशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी के शेयरों में 14 प्रतिश से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन कंपनी के शेयरों में आई गिरावट निवेशकों के लिए एक मौका है। ऐसा मानना ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अरविंद फैशन के शेयर आने वाले समय में 526 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।
आनंद राठी ने अपने कमेंट में कहा है कि हमारे अनुमान के अनुसार अरविंद फैशन का रेवनयू साल दर साल के हिसाब से 17 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, आपरेशनल खर्च की वजह से EBITDA मार्जिन घटा है। लेकिन इन सबके बीज ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि लॉन्ग टर्म में ये स्टॉक निवेशकों को 80 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दे सकता है। बता दें, आनंद राठी ने इसे बाय टैग दिया है।
21 महीने बाद चमकी टाटा ग्रुप की इस कंपनी की किस्मत, एक्सपर्ट बोले शेयर 540 रुपये को करेगा क्रॉस
सोमवार को कंपनी के शेयर 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 288.50 रुपये के लेवल पर बंद हुए। इस साल अबतक अरविंद फैशन के शेयरों में 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगा कर अबतक होल्ड करने वाले निवेशकों के हिस्से में गिरावट के बाद भी खुशियां आई हैं। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 7.43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।