HomeShare Market1 महीने में पैसा डबल, पिछले महीने आया था IPO अब 190%...

1 महीने में पैसा डबल, पिछले महीने आया था IPO अब 190% चढ़ गया भाव, ₹128 से ₹370 पर पहुंचा शेयर

ऐप पर पढ़ें

Multibagger IPO 2023: जून 2023 में बड़ी संख्या में एसएमई आईपीओ (SME IPO) ने भारतीय शेयर बाजार में धूम मचाई। इन एसएमई आईपीओ की एसएमई एक्सचेंज पर जबरदस्त शुरुआत हुई और इन छोटे और मध्यम साइज के कंपनी शेयरों ने बाजार में तेजी से आगे बढ़े और अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न (Stock return) दिया। ऐसा ही एक आईपीओ है- वासा डेंटिसिटी। वासा डेंटिसिटी के शेयरों (Vasa Denticity shares) ने अपने उन आवंटियों के निवेश को दोगुना कर दिया जो मजबूत लिस्टिंग के बाद भी स्टॉक में निवेशित रहे। 

₹128 था प्राइस बैंड 
यह मल्टीबैगर आईपीओ ₹121 से ₹128 प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था। बुक बिल्ड इश्यू को एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट करने के लिए प्रस्तावित किया गया था और एसएमई स्टॉक को एसएमई एक्सचेंज पर ₹211 पर लिस्ट किया गया था। यानी लकी आवंटियों को लगभग 65 प्रतिशत लिस्टिंग प्रीमियम का फायदा हुआ। स्टॉक 2 जून 2023 को लिस्ट हुआ था और वर्तमान में वासा डेंटिसिटी (Vasa Denticity IPO) शेयर की कीमत ₹370.65 प्रति शेयर है। यानी अगर कोई आवंटी मजबूत लिस्टिंग प्रीमियम के बावजूद इस एसएमई स्टॉक में निवेशित रहता, तो उसका ₹128 प्रति शेयर बढ़कर ₹370.65 हो जाता। यानी एसएमई स्टॉक ने महीनेभर में 190 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है। 

यह भी पढ़ें- किसानों की कमाई में जीरे की छौंक, कम खेती से कीमत 150% तक बढ़ी

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शेयर
हाल ही में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने एसएमई कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध बल्क डील के विवरण के अनुसार, आशीष कचोलिया ने वासा डेंटिसिटी के 4,39,000 शेयर खरीदे हैं। इसका मतलब है, शीर्ष भारतीय निवेशक ने कंपनी में ₹13,28,37,010 या लगभग ₹13.28 करोड़ का निवेश किया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular